बक्सर, फरवरी 25 -- युवा के लिए ----- उत्साह प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने लगाए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल दादा-दादी नृत्य कार्यक्रम व सेल्फी प्वाईंट रहा मुख्य आकर्षण फोटो संख्या-19, कैप्सन- मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय में नृत्य प्रस्तुत करती बच्चियां। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के मेन रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में मंगलवार को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रवेश द्वार पर नन्हें बच्चों द्वारा दादा-दादी व नाना-नानी के तिलक से हुआ। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने दादा-दादी, नाना-नानी का मनोरंजन किया। प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी निर्मल ने दादा-दादी व नाना-नानी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अनुभवों से बच्चों को...