कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय कोडरमा में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस सह ग्रैंड पेरेंट्स डे (दादा-दादी, नाना-नानी दिवस) मनाया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अविनाश राम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता तथा चाराडीह पंचायत की मुखिया अनिता देवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने विद्यार्थियों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। डीईओ अविनाश राम ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस सुनहरे अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग ...