रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- खटीमा, संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप का समापन गुरुवार को हुआ। कैंप में केवि देहरादून संभाग के 13 केन्द्रीय विद्यालयों के 144 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें 81 स्काउट और 63 गाइड विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंतिम दिन सर्वधर्म प्रार्थना, प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण वितरित किए गए। गुरुवार को कैंप का उद्घाटन प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य ने किया। एलओसी स्काउट सुधांशु अग्रवाल व क्वार्टर मास्टर पुष्पा पंत ने प्राचार्य आर्य और वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र कुमार शर्मा व एलओसी गाइड कविता रानी को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। सांय काल में बच्चों ने कैंप फायर का आयोजन किया। दूसरे दिन बीपी-6 व्यायाम और बच्चों की लिखित परीक्षा हुई। सांयकाल में ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन क...