हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी ने टॉय लाइब्रेरी और एटीएल लैब के नवाचारों को सराहा। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक प्राचार्य मो. राशिद ने बदलावों को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने जन-सहयोग और स्वयंसेवकों के माध्यम से अब तक 48 महत्वपूर्ण गतिविधियाँ सफलतापूर्वक पूरी की हैं। विद्यांजलि पोर्टल की मदद से समुदाय के सक्रिय सहयोग से खेल के मैदान में ''स्टेज'' का निर्माण हुआ। प्रथम तल के कॉरिडोर की सफेदी कराई गई। इन्वर्टर-बैटरी सेट जैसे आवश्यक संसाधन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि विद्यालय पूरी तरह से हाई-टेक हो चुका है। यहाँ की सभी कक्षाएं स्मार्ट क्लास और हाई-स्पीड इंटरनेट से सुसज्जित हैं। अटल टिंकरिंग लैब में छात्रों ने ''अल्कोहल डिटेक्टर'' और ''रडार सिस्टम'' जैस...