कोडरमा, जून 29 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला जूडो संघ के तत्वावधान में आगामी 6 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय, कोडरमा के प्रांगण में जूडो बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी संघ के सचिव प्रिंस मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि यह बेल्ट ग्रेडिंग झारखंड जूडो महासंघ द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुरूप संपन्न की जाएगी। कोडरमा जिले में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है, जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रिंस मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी जूडो खिलाड़ियों के लिए इस बेल्ट टेस्ट में भाग लेना अनिवार्य होगा। इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, सेक्रेड हार्ट स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, आरपीवाई ग्लोबल स्कूल तथा कोडरमा जूडो संघ लोकल सेंटर क...