नोएडा, जुलाई 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा में शिक्षण कार्य के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से छात्र घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार दिया गया। केंद्रीय विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों को विद्यालय में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने का आश्वासन दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पत्र जारी कर बताया कि विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षण कार्य चल रहा था। इस दौरान एक कक्षा कक्ष में अचानक छत का प्लास्टर का एक टुकड़ा छात्र के ऊपर आ गिरा। कक्षा में बैठे छात्र के कंधे पर प्लास्टर का टुकड़ा गिरने से चोट आ गई। प्लास्टर गिरने से कक्ष में बैठे छात्रों में अफरातफरी मच गई। कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक ने फौरन छात्र को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद छात्र के अभिभावकों को सूचना देकर विद्यालय में बुला लिया। वह ...