बागेश्वर, अगस्त 9 -- बागेश्वर। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से होने वाले स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में बागेश्वर का बेहतरी प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से 13 छात्रों ने भाग लिया। छह खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक, एक रजत तथा तीन कांस्य पदक जीतकर बागेश्वर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...