बांका, दिसम्बर 19 -- बांका, एक संवाददाता। शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय बांका में वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्वलन के साथ की गई, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में खेल भावना का संचार हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य चन्द्रधारी शरण ने अपने संबोधन के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा पूरे शैक्षणिक सत्र में आयोजित विभिन्न खेलकूद गतिविधियों तथा अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। क्षेत्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धि...