पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा वरीय पदाधिकारियों एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जिले में चल रहे महत्वपूर्ण संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु स्थलीय जांच करने तथा समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय पूर्णिया के भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के लिए डीपीओ एमडीएम तथा अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व के द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय जांच किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...