भदोही, जून 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग प्रयागराज द्वारा बनाए जा रहे केंद्रीय विद्यालय पिपरीस का मंगलवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने निरीक्षण किए। निर्माण समेत समस्त कार्य को मानक के अनुरूप करने को निर्देशित किए। निर्धारित समय 15 जून के अंदर केंद्रीय विद्यालय को हैंडओवर करने को निर्देशित किए। इस दौरान कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण को कुल 2547.15 लाख माह सितंबर वर्ष 2022 में स्वीकृत हुई है। इस विद्यालय पर ग्राउंड एवं प्रथम तल पर निर्माण कार्य कराया जाना है जो लगभग 97 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। वर्तमान में कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस भवन को 15 जून तक हैंडओवर किया जाना निर्धारित है। निरीक्षण में मिला कि करीब 40 श्रमिक विभिन्न कार्य करते हुए मिले...