लखीसराय, सितम्बर 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के खगौर पंचायत स्थित नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में बच्चों की रचनात्मकता और हुनर खूब देखने को मिला। सदर प्रखंड के खगौर पंचायत स्थित नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय में हुए इस भव्य आयोजन का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम एवं डीपीओ नीलम राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान डीएम मिथलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि कला और साहित्य बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारते हैं। आज के प्रतिस्पर्धी दौर में बच्चों को केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कला बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सृजनशीलता का विकास करती है। ऐसे आयोजन...