गुमला, दिसम्बर 15 -- गुमला। केंद्रीय विद्यालय संगठन के 63वें स्थापना दिवस पर सोमवार को केंद्रीय विद्यालय गुमला में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय गीत के सामूहिक गायन से हुई। जिसके बाद प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शीला तिग्गा ने विद्यार्थियों से अनुशासित जीवन अपनाने और उत्कृष्ट पठन-पाठन के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि मिनी इंडिया है। जहां देश के विभिन्न राज्यों और समुदायों के बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण कर जीवन मूल्यो...