सीतामढ़ी, दिसम्बर 17 -- सीतामढ़ी,। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से से खुब वाहवाही ली। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों, प्राचार्य व शिक्षकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा जगत से जुड़े कई शिक्षाविदें के अलावा पूर्ववर्ती छात्र वेदप्रकाश भरतिया, प्रो. कामेश्वर ठाकुर, अनिल कुमार सिंह, डॉ. जयशंकर प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. आलोक कुमार, अश्विनी कुमार, लवली कुमारी एवं दिलीप कुमार आदि ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के गौरवपूर्ण इतिहास, संस्कृति और शैक्षणिक उपलब्धियों पर चर्चा की। पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने विद्यालयी जीवन के अनुभव साझा...