हजारीबाग, मई 16 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग के विद्यार्थियों ने 10वीं एवं 12वीं के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया l कक्षा दसवीं एवं 12वीं कला एवं विज्ञान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । कक्षा दसवीं के टॉपर्स की सूची: श्रेयसी मिश्रा 94.4,2. निखिल कुमार 93.0, अविनाश कुमार राणा. 92.8, देवलीना पाल. 92.2, आराध्या सिंह. 91.2, हर्षित कुमार सिंह 91.2, मोहम्मद हमजा अजीम 90.8, मुस्कान कुमारी 90.6 अंक लाया। कक्षा 12वीं (कला) के टॉपर्स की सूची: प्राची श्रिया 91.4, सन्नी कुमार 89.0, अनुज कुमार 86.4 अंक लाए। कक्षा 12वीं में(विज्ञान) टॉपरों में खुशबू सिंह 90.4, अंकिता 90.2 संतोष कुमार मेहता. 90.0 शामिल हैं। वहीं संतोष कुमार मेहता ने रसायन शास्त्र में 100 में से 100 अंक हासिल कर ए...