पटना, मई 19 -- केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में और सुधार किया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई जाएगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सोमवार को नेहरू पथ के शेखपुरा स्थित केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवडे ने कही। आयुक्त ने कहा कि स्कूल के प्राचार्य ने शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर कई सराहनीय काम किये हैं। उनके द्वारा विद्यालय के विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के उत्तम प्रदर्शन के लिए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। आयुक्त ने कहा कि वे अपने स्तर से विद्यालय के लिए हरसंभव सहायता करेंगे। इसकी निरंतर प्...