साहिबगंज, जनवरी 25 -- साहिबगंज। सड़क सुरक्षा को लेकर स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम चला। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया। सड़क सुरक्षा का नियम, यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को हेलमेट व सीट बेल्ट आदि लगाने को कहा गया। नशे की हालत व मोबाइल पर बातचीत करते हुए वाहन न चलाने की अपील की। डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने बच्चों को संदेश दिया की सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस एवं विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...