सीवान, फरवरी 16 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि व भवन उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है। सांसद के गंभीरता से प्रयास के बाद जिला व अनुमंडल प्रशासन केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि की तलाश में जुट गया है। डीएम ने इसके लिए टीम का गठन कर दिया है। डीएम के द्वारा गठित टीम ने टेघड़ा पंचायत के टेघड़ा में में केंद्रीय विद्यालय के भूमि लगभग चिन्हित कर लिया है। सांसद ने बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए हर हाल में केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि व भवन उपलब्ध कराया जाएगा। टेघड़ा में केंद्रीय विद्यालय के लिए पर्याप्त भूमि को चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही, आगे की कारवाई शुरू की जाएगी। इसके बाद केन्द्रीय विद्यालय अपने पुराने अंदाज में शुरू हो सकेगा। मौके पर एडीएम नवलीन कु...