विकासनगर, मई 21 -- लंबे समय से जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के लोग केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग करते रहे हैं। अब लोगों को केवि के खुलने की उम्मीद जगी है। बुधवार को केंद्रीय विद्यालय की टीम की ओर से जड़वाला चयनित भूमि का निरीक्षण किया गया। केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए स्थानीय लोगों ने जड़वाला में भूमि दान की है। केंद्रीय विद्यालय के मानकों के अनुसार तीन हेक्टेयर से अधिक भूमि जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग को स्थानांतरित की जा चुकी है। स्थानीय निवासी जनक सिंह चौहान ने बताया कि साल 2018 से क्षेत्र के ग्रामीण लगातार केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर प्रयास करते आ रहे हैं। कोरोना काल में कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन अब क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा बुधवार को सहिया के नजदीक जड़वाला नामक स्थ...