गंगापार, मई 18 -- केंद्रीय विद्यालय इफको फूलपुर के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 61 और इंटर में 51 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ शिक्षक पंकज बाजपेई ने बताया कि इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में आयुषी यादव ने 92.8 प्रतिशत व अनन्या वर्मा 91.0 प्रतिशत व तान्या श्रीवास्तव ने 85.4% अंक प्राप्त किया। इन्टरमीडिएट वाणिज्य वर्ग में साइमन ने 86.8%, कला वर्ग में अभिजीत ने 86.2% अंक हासिल किए। वहीं हाईस्कूल में अनुष्का यादव 96.6% एकांश श्रीवास्तव ने 94% व आयुष्मान ने 92.4% अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य दुर्गा दत्त पाठक ने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अध्यापकों को विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत ल...