हाजीपुर, अगस्त 11 -- हाजीपुर। निज संवाददाता दो दशक की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अब हाजीपुर वासियों और छात्र-छात्राओं को केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन अब मिल जाएगा। रविवार को केंद्रीय खाद्य प्रंसस्करण मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए दिग्घी खुर्द मोहल्ले में भूमि पूजन किया। इसी के साथ शिक्षा के विकास के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ गया। यहां के लोगों को केंद्रीय विद्यालय में पठन-पाठन की सुविधा मिलने लगेगी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को लोगों का अभिवादन करते हुए सीधे भूमि पूजन में शामिल हुए। भूमि पूजन के मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र गूंजायमान होता रहा। उनके साथ स्थानीय विधायक अवधेश सिंह और केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त और अन्य अतिथि शामिल हुए। बाद में समारोह को संबोधित करते हुए चिराग ...