भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता ट्रिपल आईटी भागलपुर में दो दिवसीय भ्रमण पर केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा के विद्यार्थी पहुंचे थे। उन्होंने शनिवार और रविवार को संस्थान में नई तकनीकों के बारे में जाना। साथ ही हाईटेक लाइब्रेरी और कंप्यूटर सेंटर का भी पूरा भ्रमण किया। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप राज ने एआई और प्रौद्योगिकी पर कई रोचक जानकारियां बच्चों के बीच साझा की। उन लोगों ने निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह से भी मुलाकात की। इस मौके पर डीएसडब्लयू डॉ. धीरज कुमार सिन्हा, डॉ. प्रकाश रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...