पिथौरागढ़, मई 14 -- पिथौरागढ़। नगर के केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। प्रधानाचार्य बीसी जोशी ने बताया कि विद्यालय के दो छात्र जतिन महर और मुदित पांडेय ने एकसमान अंक पाकर विद्यालय के साथ ही जिला भी टॉप किया है। दोनों को 97.4फीसदी अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर रहे सिद्धार्थ जोशी को 97 व तीसरे स्थान पर रहे दिपेश भंडारी को 96.40 फीसदी अंक प्राप्त हुए। जोशी ने बताया कि सभी 71 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। प्रधानाचार्य जोशी सहित समीर वर्मा, हेमंती, ज्योति, संदीप कुमार, जीवन कुमार आदि ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...