घाटशिला, फरवरी 22 -- जमशेदपुर । स्थानीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मोहलड़िहा, रायरंगपुर के लगभग 260 छात्रों ने जसीपुर कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने जसीपुर कृषि विज्ञान केंद्र में नई कृषि छेत्र में नई तकनीक के बारे में जानकारी लेने के साथ संस्थान परिसर में किए जा रहे पीले रंग की गोभी, काले रंग की हल्दी तथा अन्य कृषि कार्य के पद्धतियों के संबंध में जाना। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कृषि वैज्ञानिकों से वार्तालाप कर वैज्ञानिक बनने से संबंधित उत्सुकता जाहिर किया। इस अवलोकन भ्रमण से छात्रों के बीच कृषि के क्षेत्र में हो रहे नए-नए शोध एवं पद्धतियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की सूचना केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य शमशेर पटेल ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...