बक्सर, मई 13 -- बक्सर। सीबीएसई परीक्षा में हर स्कूल ने अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया है। इसमें केंद्रीय विद्यालय भी पीछे नहीं है। यहां से 31 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दिया था। सभी उत्तीर्ण है। ज्ञानकी सिन्हा ने संस्कृत में सौ में से सौ अंक हासिल किया है। वहीं स्कूल की सेकेंड टॉपर आदित्य मौर्य रहे है वहीं तीसरे स्थान पर कृतिका किरण रही है। विद्यालय की प्राचार्य मीनाक्षी निर्मल ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से यह उपलब्धी हासिल हुई है। वहीं शहर के सरस्वती विद्या निकेतन विद्यालय के 105 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया था। सभी छात्र उतीर्ण रहे है। नमन कुमार ने 92 फीसदी अंक हासिल किया है। वहीं सान्या गुप्ता ने 91.6 व रितेश सिंह ने 91.4 फीसदी अंक हासिल किया है। वहीं इस स्कूल के 44 छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा में भाग लिया थ...