बक्सर, मई 19 -- दी जानकारी केंद्रीय विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हुआ डुमरांव शहर में जाम से मुक्ति के लिए बाईपास का निर्माण होगा बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग मुख्यमंत्री से की थी। उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर आए मुख्यमंत्री को बीस समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा था। यह जानकारी जिला राजद के मीडिया प्रभारी हरेंद्र सिंह ने सोमवार को एक प्रेस बयान जारी कर दी। श्री सिंह ने बताया कि सांसद की मांग के बाद केंद्रीय विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हुआ। सांसद ने कटौती प्रस्ताव के जरिए इस मामले में प्रश्न भी उठाया था। राजद के जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सांसद ने बीस मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को सौंपा था। इस...