बिजनौर, जून 21 -- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज केन्द्रीय विद्यालय और मुस्लिम इंटर कालेज किरतपुर के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। जयंत चौधरी लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र में केन्द्रीय विद्यालय की अस्थाई क्लास चलाने के लिए बिल्ड़िग का उद्घाटन भी करेंगे। जयंत चौधरी किरतपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। जिले के लोगों का अपने बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाने का सपना जल्द पूरा होगा। बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान के अथक प्रयासों से जिले को केन्द्रीय विद्यालय का तोहफा मिल गया है। जयंत चौधरी केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार आज सुबह साढे़ नौ बजे बिजनौर पहुंचेंगे। गंगा बैराज पर रालोद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। रालोद सुप्रीमों जयंत चौधरी साढे़ नौ बजे मेरठ स...