हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी छावनी में सोमवार को 63वें स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों की धूम रही। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आर्मी कैंट के स्टेशन कमांडर कर्नल जतिन ढिल्लन ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर पढ़ाई करने का संदेश दिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स और केवीएस की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल वीपी सिंह एवं विद्यालय की प्राचार्या कमला निखुर्पा ने दीप-प्रज्वलन किया। इससे पूर्व एनसीसी अधिकारी महेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। संचालन डॉ. मंजुल मठपाल, नवनीत कुमार और मैत्रेयी त्रिपाठी ने किया। विद्यालय के पूर्व छात्र नीरज ...