पलामू, दिसम्बर 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपने हिस्से के कार्य को तत्परता से करने का संकल्प लिया गया। चैनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण देशभक्ति और संगठनात्मक गौरव से ओतप्रोत नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत शिक्षक के निर्देशन में भारत का स्वर्णिम गौरव केन्द्रीय विद्यालय लाएगा, गीत के साथ शुरू हुआ। इसके बाद सामाजिक विज्ञान शिक्षक दीपक केशरी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डालते हुए संगठन की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। छात्रा सौम्या पांडेय, आद्या मन्नत और समीक्षा श्रेष्ठ ने, मेरा केंद्रीय विद्यालय, तुम्हारा केंद्रीय विद्यालय, गीत पर नृत्य प्रस...