उत्तरकाशी, सितम्बर 28 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जनपद के केंद्रीय विद्यालय के गत वर्षों के बोर्ड परिणामों की जानकारी ली और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में गत दिवस पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रगति एवं कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। डीएम आर्य ने विद्यालय भवन, स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं खेल मैदान जैसी आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली। डीएम ने विद्यालय के बजट, विद्यालय सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, विद्यालय विकास निधि से विभिन्न विभागों हेतु क्रय का अनुमोदन, वोकेशनल लैब के निर्माण आदि की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय के प्रतिनिधियों ने बताया कि जनपद के केंद्रीय विद्यालय का प्रदर्शन राष्ट्रीय मानकों से उच्चतर रहा ह...