सिमडेगा, फरवरी 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विदयालय में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 12 के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 11 के छात्रों के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्य प्रफुल्लित लकड़ा ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। मौके पर प्राचार्या पी लकड़ा ने अपने संबोधन में 12 वीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने 12 वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना देते हुए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम को स्कूल के शिक्षक नितेश शर्मा और प्रवीण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर 11 वीं कक्षा के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के बाद 12 वीं के सभी छात्रों को परीक्षा का एडमिट कार्ड दिया गया। कार...