सिमडेगा, जनवरी 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड विषय पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल की प्राचार्या पी लकड़ा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना तथा संकट या तनावपूर्ण परिस्थितियों में विद्यार्थियों को तत्काल मानसिक सहयोग प्रदान करने के लिए सक्षम करना था। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के काउंसलर नीरज ठाकुर द्वारा किया गया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा, सामान्य मानसिक चुनौतियाँ, तनाव के कारण, भावनात्मक असंतुलन के संकेत तथा समय रहते सहायता के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड के मूल सिद्धांतों-सुर...