सिमडेगा, फरवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विदयालय में किशोरावस्था जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल की प्राचार्या पी लकड़ा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि किशोरावस्था मनुष्य के जीवन का बसंत काल माना जाता है। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था से जुड़ी कई समस्या होती है। उन्होंने किशोर बालिकाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण संबंधी जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में सदर अस्पताल के डा एंजेल टेटे ने किशोर बालिकाओं को मासिक धर्म चक्र और नेपकिन के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सदर अस्पताल के दीपक प्रसाद ने किशोरियों के सामने आने वाली चुनौतियां एवं उसके समाधान के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में किशोरियों के लिए शिक्षा और जागरुकता अभियानों के माध्यम से मासिक धर्म स्वच्छता से...