सिमडेगा, जुलाई 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के तहत बालवाटिका से लेकर 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के सम्मान में एक एक पौधरोपण किया। मौके पर 93 पौधे लगाए गए। मौके पर बच्चों ने अपनी माँ के सम्मान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय की प्राचार्या प्रफुल्लित लकड़ा ने बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और हर विद्यार्थी से अपने लगाए हुए पौधे की देखभाल करने का अपील की। कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से अपर्णा बारीक, हरीश पटेल, रंजीत कुमार, नीरज ठाकुर व अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिससे परिसर में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाने का प्रयास किय...