महाराजगंज, नवम्बर 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को अपने आवास पर जनसुनवाई किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनका मौके पर ही समाधान करने को विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने जनता की शिकायतों, सुझावों और विकास संबंधी मुद्दों को गंभीरता से सुनकर आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त व्यापारी मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्ता की अगुवाई में पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण मांग पत्र सौंपा। पत्र में महराजगंज जनपद में एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) की स्थापना की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मांग पत्र में कहा गया कि नेपाल सीमा से सटे महराजगंज में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन औद्योगिक क्...