अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या संवाददाता। रामनगरी के टेढ़ी बाजार स्थित वृहस्पति कुंड के जीर्णोंद्धार का उद्घाटन करने आ रही केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बुधवार को दूसरी पहर अयोध्या धाम में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस और यातायात विभाग ने पार्किंग की व्यवस्था कराई है। जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि वीआईपी मूवमेंट के कारण बुधवार को दूसरी पहर दो बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक अयोध्या धाम में रूट डाइवर्जन लागू रहेगा। आपात सेवा से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य व्यवसायिक वाहनों का रामपथ पर उदया चौराहा से टेढ़ी बाजार चौराहा,चूड़ामणि चौराहा से टेढ़ी बाजार,कटरा चौकी तिराहा से टेढी बाजार चौराहा,हनुमानगुफा चौराहा से लतामंगेशकर चौरहा और पुराना सरयू पुल दुर्गागंज मांझा से लतामंगेशकर चौक की ओ...