लखनऊ, जून 3 -- वित्त आयोग की टीम पहुंची यूपी, सीएम ने दिया रात्रिभोज लखनऊ। विशेष संवाददाता केंद्रीय वित्त आयोग की टीम मंगलवार शाम लखनऊ पहुंच गई। केन्द्र और राज्यों के बीच वित्तीय संसाधनों के बंटवारे के फॉर्मूले पर राय लेने के लिए यह टीम बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके मंत्रियों व अधिकारियो के साथ बैठक करेगी। इसमें सरकार अपनी परफार्मेंस व जरूरतों के बारे में बताएगी। वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 15 सदस्यीय आयोग के सभी सदस्य अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन शाम को लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनके सम्मान में अपने आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। जहां सरकार के कई मंत्रियेां ने भी शिरकत की। वित्त आयोग बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों से मिल कर उनकी राय जानेग...