मोतिहारी, मई 27 -- शहर के भवानीपुर जिरात मोहल्ले में मोतिहारी प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित नेहरू स्टेडियम में संचालित केंद्रीय वद्यिालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अस्थाई भवन व सीमित संसाधन के कारण ऊंची उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। साल 2003 से संचालित जिले के इस केंद्रीय वद्यिालय को अबतक अपना स्थाई भवन नहीं मिल सका है। स्थापना के तकरीबन 22 साल बाद भी जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि व जम्मिेदार अधिकारी इस वद्यिालय की भूमि तलाश के लिए कागजी घोड़ा दौड़ा रहे हैं। स्कूल के प्राचार्य बी. राम, शक्षिक रत्नेश कुमार, स्वीटी कुमारी, अजय कुमार यादव ने बताया कि स्टेडियम में केंद्रीय वद्यिालय के संचालन से यहां नामांकित बच्चों की पढ़ाई और प्रतिभा प्रभावित हो रही है। स्कूल प्रशासन चाहकर भी बच्चों व उनकी शक्षिा की बेहतरी के लिए स्थाई नर्मिाण नहीं करा ...