पीलीभीत, जून 23 -- पूरनपुर। सतभैया बाबा धार्मिक स्थल की तोड़ी गई यज्ञशाला को लेकर महंत ने केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र भेजा है। इसमें रेलवे अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए तोड़ी गई यज्ञशाला और यात्री शेड का फिर से निर्माण कराने की मांग की है। गांव धर्मापुर खुर्द में दुधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास सतभैया बाबा धार्मिक स्थल पर बीते तीन मई को रेलवे के अधिकारियों ने मंदिर परिसर में बनी यज्ञशाला यात्री शेड और श्रद्धालुओं के पानी पीने के लिए लगाए गए नल जेसीबी मशीन से तोड़ दिए थे। शिकायत के बाद एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों की रेलवे अधिकारियों के साथ वार्ता हुई थी। रेलवे अधिकारियों के आवशसन के बाद ग्रामीणों ने 11 मई को यज्ञशाला का निर्माण खुद ही शुरू कर दिया। जानकारी लगते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई और उसने निर्माण रुकवा दिया। सतभैया बाब...