श्रीनगर, अप्रैल 24 -- केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान शुक्रवार को श्रीनगर के अदिति स्मृति न्यास में संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। भाजपा पौड़ी के जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में इस सप्ताह को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर्व के रूप में मना रही है। कहा कि इसी क्रम में शुक्रवार को श्रीनगर के आदिति पैलेस में भी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सम्मान अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल भी मौजूद ...