गोरखपुर, नवम्बर 18 -- आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'किसान उत्सव' का लाइव स्ट्रीमिंग होगा किसानों के खाते में आज आएगी पीएम सम्मान निधि की 21वीं किस्त गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को किसान दिवस पर पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफी में बुधवार को एक बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'किसान उत्सव' का लाइव स्ट्रीमिंग कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन किसानों को केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। किसानों को मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान करेंगे। उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विकास खंड भरोहिया जंगल कौड़िया से काफी संख्या में किसान प्रतिभाग करे...