फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की निजी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की गुरुवार देर रात सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई है। उनकी पहचान गॉव कोट निवासी हवलदार करतार सिंह के रूप मे हुई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी सर्विस रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे। सेक्टर-8 थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार हवलदार करतार सिंह तीन भाई-बहन में सबसे बड़े थे। वह शादीशुदा थे और परिवार में पत्नी, 11 साल का बेटा और 12 साल की बेटी है। बेटा-बेटी दोनों पढ़ते हैं। करतार सिंह अपने परिवार के साथ सेक्टर-3 में किराये के मकान में रहते थे। पता चला है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे वह अपने सर्विस रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उसमे से अचानक गोली चल गई, जो उनके सिर में जा लगी। इसमें वह गंभीर रू...