चम्पावत, अप्रैल 27 -- चम्पावत। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच का रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बाद में उन्होंने चम्पावत और लोहाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा की। एनएच के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग आशुतोष कुमार ने बताया कि टनकपुर से चम्पावत प्रभाग में 22 भू-स्खलन प्रभावित स्थलों के उपचार का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बाद में चम्पावत और लोहाघाट में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...