पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। किर्गिस्तान में फंसे 13 लोगों की परेशानियों की जानकारी के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने विदेश मंत्रालय में राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को पत्र लिखा है। इसमें किर्गिस्तान में फंसे लोगों की वापसी के लिए आग्रह किया गया है। पिछले काफी दिनों से जिले के अलग अलग क्षेत्र के लोग किर्गिस्तान में फंसे है। इस मामले में पिछले दिनों डीएम और एसपी को पीडितों के परिजनों पत्र भेजा था। मामले में पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन के द्वारा प्रमुख सचिव गृह को भेजी जा चुकी है। अब पूरे प्रकरण में किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री को जानकारी दी। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने विदेश मंत्रालय में राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को पत्र लिख कर एजेंट की धोखाधड़ी से फंसे लोगों की सकुशल वापसी कराने का अनु...