बदायूं, सितम्बर 19 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत अवंतीबाई लोधी शिक्षण संस्थान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने पूर्व विधायक कुशाग्र सागर व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती के साथ रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि सेवा का हर अवसर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। यह आयोजन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है कि हर कार्यकर्ता और हर नागरिक राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...