फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रविवार को नगला एन्क्लेव पार्ट-2, वार्ड नंबर सात और एनआईटी क्षेत्र में 13 करोड़ 20 लाख रुपये की सीवर लाइन, पेयजल लाइन, नाले और आरएमसी रोड निर्माण परियोजना का शुभारंभ किया। इसके अलावा 1.17 करोड़ रुपये की एक अन्य योजना का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना मौजूद रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। शहर में शुरू हुए ये विकास कार्य उसी संकल्प का हिस्सा हैं। नंगला एंक्लेव पार्ट दो में कई सालों से सीवर लाइन, पेयजल लाइन, नाले ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। नैन चौक से भड़ाना चौक को जोड़ने वाली सड़क पर अभी सड़क के दोनों तरफ बने नाले ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं। ...