शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने अपने आवास पर जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन निराकरण को अधिकारियों को निर्देश दिए। ततपश्चात उन्होंने खुदागंज में ग्राम खिरिया में दिनेश द्विवेदी की माता, अवधेश शुक्ला के पिता व अनुज द्विवेदी के पिता के निधन पर एवं ग्राम चारखौला में स्व: राजवीर सिंह के व सुराही में चिरंजीव शुक्ला के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। जितिन प्रसाद ने कांट के ग्राम वरनावा में सुशील शुक्ला के आमंत्रण पर जाकर वहां नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्थापना समारोह में भी सम्मिलित हुए। इस दौरान पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, कौशल मिश्र, अवधेश दीक्षित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

हि...