पीलीभीत, जून 26 -- पूरनपुर, संवाददाता। लाइनपार की आवादी के लिए अंडरपास का मामला भाजपा नेता ने सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री के पास भेजा था। इसमें समस्या को भी उठाया गया था। समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने रेलमंत्री से पत्राचार किया है। इससे लाइनपार के लोगों के लिए अंडरपास की उम्मीद बढ़ गई है। ब्रांड गेज होने के बाद लोगों को काफी साहूलियत मिलने लगी है। अभी और ट्रेनों का संचालन बढ़ेगा। कस्बे से रेलवे लाइन पार करने के लिए माधोटांडा और शेरपुर कलां रोड पर रेलवे कासिंग बने हुए हैं। ट्रेनों के गुजरने के दौरान क्रसिंग बंद रहने से लंबा जाम लगता है। इससे सर्वाधिक परेशानी साहूकारा लाइनपार के लोगों को होती है। भाजपा नेता रवि यादव ने केंद्रीय राज्यमंत्री और जिले के सांसद जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर इस समस्या से अवगत कराते हुए समाधान कराने की मां...