फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के सरदार@150 पदयात्राओं अभियान के तहत गुरुवार को यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री , महापौर प्रवीन जोशी व विधायक धनेश अदलखा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता हाथाें में तिरंगा झंडा लेकर मार्च में शामिल हुए। लगभग चार किलोमीटर लंबी पदयात्रा सेक्टर-29 चौक से प्रारंभ होकर ओल्ड फरीदाबाद बाजार से सेक्टर- 16 एशिया मैरिंगो अस्पताल के सामने से होते हुए ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास से एनआईटी पांच स्थित आईटीआई पर संपन्न हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र...