बदायूं, अप्रैल 10 -- पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक की पत्नी व एमएलसी वागीश पाठक की मां रमा पाठक के निधन पर केंद्रीय राज्य मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी और संचार जितिन प्रसाद ने बदायूं पहुंचकर श्रद्धाजंलि दी। शाम को बदायूं पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने सबसे पहले परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। इसके बाद उन्होंने रमा पाठक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। करीब सवा घंटा रुकने के बाद वे बदायूं से दिल्ली को रवाना हुये। विदित हो पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक की मां का तीन अप्रैल को निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। इससे पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने बदायूं पहुंचकर परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधया। इस म...