पीलीभीत, जून 21 -- पूरनपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में सात दुकानों की नीलामी का मामला केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद के पास भी पहुंचा। दुकानदारों ने अपनी व्यथा को सुनाया। इसपर सांसद ने डीआरएम से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद को दिए गए पत्र में दुकानदारों ने कहा है कि वह लोग रेलवे स्टेशन परिसर में वर्ष 1977 से दुकानों का संचालन कर रहे हैं।यह दुकान उनके पिता के नाम पर थी।उन लोगों का एग्रीमेंट वर्ष 2016-17 में समाप्त हो गया था।इसको लेकर सभी कागजात वर्ष 2021-22 में रेलवे प्रशासन को दिए,ताकि रेलवे उनके बच्चों को स्थानांतरण कर दें।लेकिन ऐसा नहीं किया गया और स्थानांतरण को नजर अंदाज कर दिया गया।पत्र में कहा गया है कि अब अचानक से बिना किसी पूर्व सूचना के सभी सातों दुकानों को...